Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 13 जून (हि.स.)। देश में एक बार फिर कोरोना के दस्तक ने एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। प्रतिदिन संक्रमण की संख्या बढ़ते जा रही है। वहीं स्वास्य विभाग भी इससे लड़ने के लिए तैयार है। सरगुजा जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला अंबिकापुर के लखनपुर क्षेत्र का है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉक्टर प्रेम सिंह ने आज शुक्रवार को हिंदुस्थान समाचार के संवाददाता से बात कर की।
उन्होंने बताया कि, बीते दिनों लखनपुर निवासी 31 वर्षीय युवक छत्तीसगढ़ के बाहर से भ्रमण कर आया था। जिसके बाद उसे सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द की शिकायत हुई। जब लक्षण कम नहीं हुआ तो उसने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को फिलहाल होम क्यूरेंटीन किया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि, पूरे सरगुजा में कोरोना का यह पहला मामला आया है। हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, ज्यादा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाए, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने, यदि सर्दी खांसी हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय