Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 09 मई (हि.स.)। पुणे में रहने वाली एक युवती के पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट शेयर करने पर समस्त हिन्दू समाज की शिकायत पर कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।
समस्त हिंदू समाज के अनुसार पुणे में पढ़ाई कर रही यह युवती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट लिखी। समस्त हिंदू समाज ने दावा किया गया है कि उसने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' जैसे नारे लिखे थे। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद युवती ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया।
कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक पाटनकर ने कहा, 'इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है। विनायक पाटनकर ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव