Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 9 मई ( हि. स. ) । भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में एहतियात के तौर पर ठाणे जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सतर्कता पर रखा गया है। आज जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे, ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, मीरा भाईंदर पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे और पुलिस अधीक्षक डॉ. डी. स्वामी, जिले के सभी महानगरपालिका आयुक्तों ने संयुक्त रूप से जिले के नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने, किसी भी परिस्थिति में घबराने नहीं और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है। ठाणे जिले में सतर्कता बढ़ाए जाने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी और भी कड़ी कर दी गई है। ठाणे जिले में संवेदनशील स्थानों, महत्वपूर्ण भवनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है। प्रशासनिक एजेंसियों ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में कल्याण शहर और बदलापुर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। साथ ही जिले में किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। ठाणे जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों और घृणास्पद संदेशों पर कड़ी नजर रख रहा है। प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान तनाव के संबंध में झूठी खबरें फैलाने या समाज में विभाजन पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि, ठाणे जिला प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा