Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,9 मई ( हि.स.) । घर में महिला एक शरणस्थल की तरह होती है और उसकी सुरक्षा का मतलब सचमुच समाज की सुरक्षा है। इसे ध्यान में रखते हुए, ठाणे सिविल अस्पताल. में स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए सुसज्जित 'हिरकणी कक्ष' की स्थापना की गई। इसे एक सामान्य अस्पताल में स्थापित किया गया है। इसलिए इस वर्ग का उद्घाटन बहुत महत्वपूर्ण है। ठाणे जिला सामान्य अस्पताल जिला शल्य चिकित्सक डॉ. धीरज महागढ़े ने आज इसका लोकार्पण किया है।
इस पहल के लिए जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार के मार्गदर्शन में हिमालय कंपनी के सहयोग से इस 'बेबी केयर पॉड' का निर्माण किया गया है। इस कक्ष में स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सिविल सर्जन डॉ कैलाश पवार का कहना है कि अपने बच्चों को फीडिंग कराने वाली माताओं की सार्वजनिक स्थल पर स्वयं का दुग्ध आहार देने में बहुत दिक्कत होती है।यही सोचकर हमने इन माताओं के लिए ठाणे सिविल अस्पताल में इस हिराकनी कक्ष को स्थापित किया है।
आज शुभारांभ के अवसर पर डॉ. धीरज महागड़े ने माताओं को उनके शिशुओं के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में बताया। इस शुभारंभ अवसर पर रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. मृणाली राहुद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभना चव्हाण, प्रशासनिक अधिकारी प्रतिभा बर्डे और पाठ्यक्रम निदेशक प्राजक्ता मोकल ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया और जागरूकता पैदा की।
ठाणे सिविल अस्पताल के अतिरिक्त सर्जन डॉ धीरज महागढ़े ने बताया है कि स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए आरामदायक और सुरक्षित यह हिरकणी कक्ष शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा और अस्पताल की सेवाएं एक कदम आगे बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के लिए जनरल हॉस्पिटल ठाणे की पूरी टीम को बधाई की पात्र हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा