Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 09 मई (हि.स.)। ओडिशा के रहने वाले शंकर सारंगी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनकी पैतृक संपति खूंटी के मसमानों में स्थित है। शंकर के दूर के सगे संबंधी फर्जी तरीके से भू-माफिया से मिलकर उनकी भूमि की बिक्री की कोशिश कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी।
हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। शुक्रवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने अगले आदेश तक उक्त भूमि की ख़रीद बिक्री के कार्य पर रोक लगा दी है। भूमि का कुल क्षेत्रफल लगभग 23 एकड़ है। शंकर सारंगी की ओर से अधिवक्ता राधा कृष्ण गुप्ता ने बहस की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे