मुख्यमंत्री ने गोलाबारी से विस्थापित हुए लोगों के आश्रय शिविरों का किया दौरा
जम्मू, 9 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को गोलाबारी से विस्थापित हुए लोगों के आश्रय शिविरों का दौरा किया। एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने गोलाबारी से विस्थापित हुए लोगों के आश्र
मुख्यमंत्री ने गोलाबारी से विस्थापित हुए लोगों के आश्रय शिविरों का किया दौरा


जम्मू, 9 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को गोलाबारी से विस्थापित हुए लोगों के आश्रय शिविरों का दौरा किया।

एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने गोलाबारी से विस्थापित हुए लोगों के आश्रय शिविरों का दौरा किया है। पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने परिवारों से बात की और उनकी चिंताओं को सुना। उन्होंने परिवारों को आश्वासन दिया कि हम इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक सुविधाएँ बिना देरी के प्रदान की जाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता