जम्मू-कश्मीर हज समिति ने 10 मई की उड़ान रद्द कर दी
कश्मीर, 9 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज उड़ानें लगातार तीसरे दिन भी रद्द की जा रही हैं जबकि शनिवार को होने वाली उड़ान भी रद्द कर दी गई है। जम्मू और कश्मीर हज समिति ने शुक्रवार को एक
जम्मू-कश्मीर हज समिति ने 10 मई की उड़ान रद्द कर दी


कश्मीर, 9 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज उड़ानें लगातार तीसरे दिन भी रद्द की जा रही हैं जबकि शनिवार को होने वाली उड़ान भी रद्द कर दी गई है।

जम्मू और कश्मीर हज समिति ने शुक्रवार को एक अधिसूचना में जिसकी एक उड़ान संख्या एसजी -5210 को रद्द करने की घोषणा की जो मूल रूप से 10 मई 2025 के लिए निर्धारित थी मौजूदा स्थितियों के कारण।

अधिसूचना में जम्मू-कश्मीर हज समिति ने कहा है कि एक संशोधित कार्यक्रम तदनुसार सूचित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता