जम्मू पुलिस ने नशा तस्करी पर शिकंजा कसा; पौनीचक इलाके में हेरोइन जैसे पदार्थ के साथ दंपत्ति गिरफ्तार
Jammu, 9 मई (हि.स.)। जम्मू , मई (हि.स.)।अपने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के निरंतर प्रयास में जम्मू पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को उसके पति के साथ गिरफ्तार करके और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन जैसे प
जम्मू पुलिस ने नशा तस्करी पर शिकंजा कसा; पौनीचक इलाके में हेरोइन जैसे पदार्थ के साथ दंपत्ति गिरफ्तार


Jammu, 9 मई (हि.स.)।

जम्मू , मई (हि.स.)।अपने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के निरंतर प्रयास में जम्मू पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को उसके पति के साथ गिरफ्तार करके और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन जैसे पदार्थ बरामद करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

07-05-2025 को पुलिस चौकी पौनीचक में सूचना मिली कि एक महिला अपने पति के साथ गुज्जर बस्ती गोले गुजराल में हेरोइन बेच रही है। संज्ञेय सूचना मिलने पर आईसीपीपी पौनीचक पुलिस पार्टी और मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंचे और एक महिला को पकड़ा, जिसकी पहचान शीमा बीबी पत्नी नजीर अहमद उर्फ पप्पू निवासी गुज्जर बस्ती गोले गुजराल जम्मू और उसके पति नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद मुंशी निवासी गुज्जर बस्ती गोले गुजराल जम्मू के रूप में हुई। गिरफ्तारी के समय की गई तलाशी में नजीर अहमद उर्फ पप्पू की व्यक्तिगत तलाशी और उनके कुल्ला से 17.08 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद हुआ। बरामदगी के बाद, पुलिस स्टेशन दोमाना में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22/29 के तहत एफआईआर संख्या 109/2025* दर्ज की गई है। आगे की जांच अभी चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता