टेंडर कमीशन घोटालाः पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को नहीं मिली जमानत, 13 जून को अगली सुनवाई
रांची, 09 मई (हि.स.)। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में हुई। मामले में आलमगीर आलम की ओर से बहस जारी रही। अगली सुनवाई 13 जून को होगी। इस मामले में तत्कालीन चीफ इंजीनिय
फाइल फोटो हाई कोर्ट


रांची, 09 मई (हि.स.)। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में हुई। मामले में आलमगीर आलम की ओर से बहस जारी रही। अगली सुनवाई 13 जून को होगी। इस मामले में तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम भी आरोपी है। 15 मई 2024 को ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वे अबतक जेल में बंद हैं। टेंडर आवंटन में कमिशन लेने का उनपर आरोप हैं।

टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर ईडी ने सबसे पहले 21 फरवरी 2023 को बड़ी कार्रवाई की थी। निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर, पटना और दिल्ली सहित कई ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद वीरेंद्र राम को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई 6 और 7 मई 2024 को हुई थी। इसमें कई इंजीनियर, ठेकेदार और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी। संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से ईडी ने 32 करोड़ कैश बरामद किए थे। दो दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे