भारत द्वारा नोटम की अवधि बढ़ाए जाने के कारण जम्मू-कश्मीर, लेह हवाईअड्डे 14 मई तक बंद रहेंगे
जम्मू, 9 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच अधिकारियों ने श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाईअड्डों को बंद करने की अवधि 14 मई तक बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ विमानन अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हवाईअड्डों को बंद करने के लिए नोटम को
भारत द्वारा नोटम की अवधि बढ़ाए जाने के कारण जम्मू-कश्मीर, लेह हवाईअड्डे 14 मई तक बंद रहेंगे


जम्मू, 9 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच अधिकारियों ने श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाईअड्डों को बंद करने की अवधि 14 मई तक बढ़ा दी है।

एक वरिष्ठ विमानन अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हवाईअड्डों को बंद करने के लिए नोटम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया है।

पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए भारत द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर शुरू करने के बाद जम्मू-कश्मीर सहित कुछ उत्तरी राज्यों में 24 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए थे।

अधिकारी ने कहा कि इन राज्यों में हवाईअड्डों को बंद करने के लिए नोटम की अवधि बढ़ाए जाने के बाद श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाईअड्डे भी 14 मई तक बंद रहेंगे।

हवाईअड्डों के बंद होने से नियमित और हज उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है और श्रीनगर हवाईअड्डे ने आज लगातार तीसरे दिन हज उड़ानें रद्द कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह