Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 09 मई (हि.स.) । जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट मुख्यालय स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (कक्ष संख्या-11) में 24 घंटे सक्रिय रहने वाला एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम अग्रिम आदेशों तक लगातार कार्य करेगा। आमजन किसी भी आपात स्थिति या जानकारी हेतु दूरभाष संख्याओं 0581-2422202 एवं 0581-2428188 पर संपर्क कर सकते हैं।
कंट्रोल रूम को शिफ्टवार तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के कर्मचारी तैनात रहेंगे।
प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक:
प्रभारी अधिकारी - शिवेश कुमार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी/न्याय सहायक-प्रथम
सहायक कर्मचारी - हाजी शफी अहमद, सहायक अध्यापक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
एवं पवन कुमार, लिपिक, नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय
अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक:
प्रभारी अधिकारी - मुन्ना लाल, प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट
सहायक कर्मचारी - मनोज कुमार, सहायक अध्यापक, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
एवं उमंग कुमार सक्सेना, नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय
रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक:
प्रभारी अधिकारी - सिराज अहमद, प्रशासनिक अधिकारी/अनुभाग प्रभारी, राजस्व अभिलेखागार
सहायक कर्मचारी - मनोज कुमार, कार्यालय क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी
एवं अब्दुल सलाम, वरिष्ठ लिपिक, कार्यालय क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी
यह कंट्रोल रूम जनहित एवं किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी व तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार