आतंकवाद से युद्ध में बिहार की जनता मोदी,राजनाथ और सेना के साथ: सम्राट चौधरी
पटना, 9 मई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पाकिस्तान के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर की सफलता और उसके बाद भारतीय ठिकानों पर मिसाइल हमले की नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देते हुए कहा
आतंकवाद से युद्ध में बिहार की जनता मोदी,राजनाथ और सेना के साथ: सम्राट चौधरी


पटना, 9 मई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पाकिस्तान के विरुद्ध आपरेशन सिंदूर की सफलता और उसके बाद भारतीय ठिकानों पर मिसाइल हमले की नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस समय बिहार की जनता पूरी तरह सेना और सरकार के साथ है। सेना को आपके समर्थन की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में बिहार सरकार ने बांग्लादेश और नेपाल से लगने वाली भारतीय सीमा पर सुरक्षा बढा दी है, ताकि किसी तरह की घुसपैठ न हो सके। चौधरी ने कहा कि वे 11-12 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सथ सीमावर्ती पूर्णिया और अन्य स्थानों पर जाकर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की ओर से राजधानी के बापू सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप -भामा शाह सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सुरक्षित है, इसीलिए यहां विकास की गंगा बह रही है। राज्य में 12 नए एयरपोर्ट बनाये जाएँगे और सभी 300 प्रखंडों में डिग्री कालेज खोले जाएंगे। उन्हाेंने ने कहा कि जिस तरह 500 साल पहले राणा प्रताप -भामा शाह ने मिलकर मुगलों के आक्रमण का प्रतिकार किया था, उसी तरह आज मोदी-राजनाथ के नेतृत्व देश आतंकवाद और उसे पालने वालों को मुँहतोड़ जवाब दे रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान हम पर कायरतापूर्ण हमला कर रहा है, लेकिन अभी तक भारत ने हमला नहीं किया, बल्कि केवल अपना बचाव कर रहा है। हमारी रक्षात्मक कार्रवाई से ही पाकिस्तान ध्वस्त हो रहा है।

जिस दिन भारत ने युद्ध का ऐलान कर दिया, उस दिन 48 घंटे में पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा, जो पाकिस्तान चार युद्ध लडकर भी नहीं सुधरा, उसे अब दुनिया के नक्शे से मिटाने का समय आ गया है।

उन्होंने राणा प्रताप की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के लिए बिहार की जनता से समर्थन मांगा।

राणा-भामा सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने की

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी