मोटर साइकल सवार से 384 नशीले कैप्सूल बरामद
नाहन, 12 मई (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पोंटा साहिब पुलिस की विशेष जांच इकाई ने सोमवार को माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटक माजरी में पानी की टंकी के पास एक मोटरसाइकिल पर रखे कैरी बैग से 384 ट्रामा
384 नशीले कैप्सूल   मोटर साइकल पर रखे कैरी  बैग  से बरामद ,एक  गिरफ्तार


नाहन, 12 मई (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पोंटा साहिब पुलिस की विशेष जांच इकाई ने सोमवार को माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटक माजरी में पानी की टंकी के पास एक मोटरसाइकिल पर रखे कैरी बैग से 384 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल (HP 17 5641 - स्प्लेंडर) किरमजान उल हक पुत्र महफूज अली निवासी भगवानपुर, डाकघर माजरा, तहसील पोंटा साहिब की है, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशीले कैप्सूल कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां पहुंचाया जाना था।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने कहा कि जिला में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर