Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गिरिडीह, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तिसरी अचंल मुख्यालय में रजिस्ट्रार टू की सत्यापित कॉपी देने की मांग को लेकर विगत बीस दिनो से धरने पर बैठे किसान जनता पार्टी के लोगों ने सोमवार को तिसरी अंचल कार्यालय में पथराव किया, अंचल अधिकारी के गाड़ी में पथराव करने के साथ गाड़ियों में आग लगाने का प्रयास किया।
साथ ही अचंल अधिकारी को बंधक बना लिया जब अधिकारी सीओं को ग्रामीणो से मुक्त कराने गये तो पथराव हो गया जिसमे कई लोग चोटिल हुए। कार्यालय परिसर में खडी गड़ियो को क्षतिग्रस्त कर दिया । हालात को विगड़ते देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
धरने की अगुवाई कर रहे अवधेश सिंह सहित कई घायल हुए है। तिसरी थाना पुलिस ने कहा कि किसान जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता ने तिसरी अंचल अधिकारी को उनके केबिन में बंद कर कर दिया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार महिला और पुलिस बलों के साथ तिसरी अंचल कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। अंचल अधिकारी को किसान जनता पार्टी के आंदोलनकारियों से मुक्त कराने का प्रयास किया। जनता पार्टी के अवधेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता पुलिस बलों पर भी पथराव शुरू कर दिये। इसमें थाना प्रभारी रंजय कुमार के साथ महिला पुलिस जवान को भी चोटें लगी ।
बताया जा रहा है कि किसान जनता पार्टी के अवधेश सिंह की ओर से ग्रामीणों के साथ रजिस्ट्रार टू की मांग को लेकर बीस दिनों से धरना जारी था। इसी क्रम में पार्टी के करीब 100 से अधिक लोगों में अंचल कार्यालय में धावा बोला और जमकर तांडव करते हुए अंचल अधिकारी के गाड़ी में पथराव करने के साथ आग लगाने का प्रयास किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया