Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस ने सोमवार को जिले के जमालपुर शेखां क्षेत्र से लाखों की 36.67 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान बलजीत सिंह पुत्र धर्मपाल व अनिल कुमार पुत्र सतबीर चन्द निवासी अकांवाली के रूप में हुई है। इस बारे जानकारी देते हुए सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान रतिया रोड, जमालपुर शेखां पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हेरोइन बेचने का काम करते है और आज भारी मात्रा में हेरोइन लेकर तस्करी के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करके आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ ही समय में दो युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 36.67 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना सदर टोहाना मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा