Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए कायराना आतंकी हमले का विरोध में पेस्टीसाइड एंड फर्टिलाइजर एसोसिएशन फतेहाबाद द्वारा सोमवार को श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर एसोसिएशन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर इस कायराना हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजली दी गई वहीं भारत सरकार से इस मामले में कठोर निर्णय लेते हुए घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठाई गई। श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक और जिला स्तर पर खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं के विक्रेता मौजूद रहे। एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना ने हर देशवासी को झकझोर कर रख दिया है। पूरे देश में आज आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवाज उठ रही है। इस अवसर पर प्रधान कृष्ण गिल्होत्रा, संरक्षक नरेश कुमार टीटू, मंगत मित्तल, साहिल, उपप्रधान पूर्ण कम्बोज, हेमंत बत्रा, शीला, मोहन चौधरी, कुलदीप जिंदल, साहिल झंडई सहित अनेक दुकानदार मौजूद रहे। नई उम्मीद ट्रस्ट ने पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलीपहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सर्वसमाज के सहयोग से लाल बत्ती चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में सभा का आयोजन किया गया। ट्रस्ट की संयोजक संगीता प्रणामी जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजली सभा में विशेष तौर पर नगरपरिषद की वाइस चेयरमैन सविता टुटेजा व प्रमुख समाजसेवी नेहा मित्तल ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर सामाजिक संस्था जिंदगी के अध्यक्ष हरदीप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद से दीपक सरदाना, जीव रक्षा संस्था पाव एंड प्रिंट के अलावा मोबाइल मार्किट यूनियन के सदस्यों, ट्रस्ट सदस्य रोहताश आजाद, सुनील दीक्षित, ज्योति मेहता, विकास गांधी, रवि वर्मा, ज्योति ने भी भाग लिया और इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्रस्ट संयोजक संगीता प्रणामी जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह पर्यटकों पर हमला किया, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा