गुरुग्राम: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के लिए बनेंगे महिला सुरक्षा के नियम
-महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्ष ने गुरुग्राम में कही यह बात -वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कर रहीं थी बात गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हि.स.)। मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में उपचाराधीन एक एयर होस्टेस के यौन उत्पीडऩ के मामले में हरियाणा
गुरुग्राम पहुंची हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।


-महिला आयोग हरियाणा की अध्यक्ष ने गुरुग्राम में कही यह बात

-वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कर रहीं थी बात

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हि.स.)। मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में उपचाराधीन एक एयर होस्टेस के यौन उत्पीडऩ के मामले में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए नियम बनाए जाएंगे। अस्पतालों को महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को यहां वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में रेणु भाटिया ने कहा कि हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में महिला सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाए जा रहे हैं। किसी भी अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल का दायित्व होगा। रेणु भाटिया ने कहा कि अगर बड़े अस्पतालों में ही महिला मरीजों के साथ इस तरह की हरकत होगी तो महिलाएं कहां सुरक्षित होंगी। इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से भी बात की है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी जवाब मांगा है। अपने जवाब में अस्पताल प्रबंधन ने यह आश्वस्त किया है कि इस तरह की हरकत दोबारा नहीं होने दी जाएगी।

रेणु भाटिया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों के लिए भी कड़े नियम बनाए जा रहे हैं। यह नियम सभी छोटे व बड़े अस्पतालों के लिए समान होंगे। उन्होंने कहा कि महिला आयोग सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है। उन्होंने पिछले दिनों एक अस्पताल में हुए बच्चा चोरी के मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला आयोग ने इस बच्चा चोरी मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करवाई। जिसका नतीजा यह निकला कि बच्चा चोरी गैंग अब जेल में है।

उन्होंने साफ कर दिया कि महिला सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अस्पताल में महिला सुरक्षित रहे चाहे वह अस्पताल स्टाफ हो या कोई मरीज सभी की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों ट्रेनिंग पर गुरुग्राम आई एक एयर होस्टेस की पानी में डूबने से तबीयत खराब हो गई थी। एयर होस्टेस को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि जब वह वेंटीलेटर पर थी तो अस्पताल के स्टाफ ने उसके साथ यौन उत्पीडऩ किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर