फरीदाबाद में 35 किलो गांजा पत्ती सहित दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 35.40 किलोग्राम गांजा पत्ती और 6.12 ग्राम स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अपराध शाखा एनआईटी क
गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर


फरीदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 35.40 किलोग्राम गांजा पत्ती और 6.12 ग्राम स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी यशपाल निवासी ताजलका जिला तिजारा राजस्थान को फतेहपुर के पास नहर से 35 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम गश्त पर थी तभी उन्हें मादक पदार्थ बेचने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी साबिर निवासी नेहरू कॉलोनी को 6.12 ग्राम स्मैक के साथ नेहरू कॉलोनी पावर हाउस के पास से काबू किया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यशपाल ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम से गाड़ी में नशा लेकर आया था, जिसको पूछताछ के लिए 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वहीं साबीर को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर