Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बल्लभगढ़ पुलिस आयुक्त महेश कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गश्त पर थी, जिनको गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सुनील उर्फ सीटू, गोलू व जोगिंदर उर्फ शूटर अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 63 मौजूद है, सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौका पर पहुंची और अपराधियों को सरेंडर करने बारे कहा परंतु अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग करते हुए उनको चेतावनी दी परंतु अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग जारी रखी। जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की तथा इस जवाबी कार्रवाई में आरोपी सुनील उर्फ सीटू, गोलू व जोगिंदर उर्फ शूटर को पैर में गोली लगी। जिनको काबू करके सिविल अस्पताल फरीदाबाद में भिजवाकर इलाज कराया गया। मौका पर आरोपियों से एक पिस्टल 32 व दो देसी कट्टा तथा तीन कारतूस बरामद हुए। घटनास्थल पर आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली के नौ खोल बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि करीब डेढ़ साल पहले पवन जाट वासी आदर्श नगर ने सुनील उर्फ सीटू के साथ झगड़ा किया था, जिसमें सुनील उर्फ सीटू को चोटें आई थी। इसी का बदला लेने के लिए तीनों पवन जाट की हत्या करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने त्वरित से कार्रवाई करते हुए उनके मंसूबे को नाकाम कर मुठभेड़ के बाद काबू किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर