Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 हिन्दुओं की नृशंस हत्या के विरोध में आज काठमांडू में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज काठमांडू में विश्व हिन्दू परिषद नेपाल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।
इस आतंकी घटना से नाराज लोगों ने जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने हिंदुओं की चुन-चुन कर हत्या किए जाने पर कड़ी निंदा की है। इस श्रद्धांजलि सभा में सहभागी विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के महासचिव जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दू होने के कारण ही पहलगाम में सबकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा आतंकवादी देश है, जिसको विश्व के नक्शे से मिटा देना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित विहिप नेपाल के संगठन सचिव प्रह्लाद रेगमी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने न जाति पूछी गई न देश पूछा गया, सिर्फ हिन्दू होने के कारण उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि विश्व के हिन्दू एक परिवार की तरह है, इसलिए आज यहां मारे गए सभी हिंदुओं के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
वहां उपस्थित विश्व हिंदू परिषद नेपाल के महासचिव जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि पहलगाम का हमला सिर्फ भारत और नेपाल के हिंदुओं का नहीं बल्कि पूरे विश्व के हिन्दू समुदाय पर हमला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास