पाकिस्तान में रहने वाले नेपाली नागरिकों को तत्काल दूतावास से संपर्क करने की अपील
काठमांडू, 09 मई (हि.स.)। नेपाल सरकार ने पाकिस्तान में रहने वाले नेपाली नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर रहने और तत्काल अपनी स्थिति के बारे में दूतावास को जानकारी देने की अपील की है। विदेश मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को एक बयान जारी करके पाकिस्तान में
नेपाल के विदेश मंत्रालय का बयान


काठमांडू, 09 मई (हि.स.)। नेपाल सरकार ने पाकिस्तान में रहने वाले नेपाली नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर रहने और तत्काल अपनी स्थिति के बारे में दूतावास को जानकारी देने की अपील की है।

विदेश मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को एक बयान जारी करके पाकिस्तान में रहने वाले नेपाली नागरिकों को बदलते हालात के कारण अपने निवास में सुरक्षित रहने, बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने और अपने बारे में तत्काल इस्लामाबाद स्थित नेपाली दूतावास से संपर्क करने के लिए बोला गया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में रहने वाले नेपाली नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करके तत्काल संपर्क करने को कहा गया है।

पाकिस्तान में पढ़ने वाले नेपाली छात्रों के अभिभावकों से किसी भी संबंध में जानकारी लेने के लिए दूतावास के हेल्पलाइन नंबर पर ही संपर्क करने को कहा गया है। पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कई छात्र वहां रह रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास