भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव पर नेपाल की संसद में विशेष चर्चा की मांग
काठमांडू, 9 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात और बढ़ते तनाव का असर नेपाल पर भी होने की बात कहते हुए कई दलों के सांसदों ने इस पर संसद में विशेष चर्चा कराने की मांग की है। प्रतिनिधि सभा में कई सांसदों ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्
नेपाल की संसद


काठमांडू, 9 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात और बढ़ते तनाव का असर नेपाल पर भी होने की बात कहते हुए कई दलों के सांसदों ने इस पर संसद में विशेष चर्चा कराने की मांग की है।

प्रतिनिधि सभा में कई सांसदों ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के कारण नेपाल पर इसका प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ने की बात कहते हुए संसद में इस पर चर्चा की मांग की। सदन में विशेष समय लेकर बोलते हुए राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सांसद शिशिर खनाल ने कहा कि जिस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं, उसका असर नेपाल की आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ सकता है। इसके लिए सरकार को अपनी तरफ से पूरी तैयारी करनी चाहिए। इस हालात में संसद में विशेष चर्चा कराने की आवश्यकता है।

इसी तरह एकीकृत समाजवादी के सांसद शेरबहादुर कुंअर ने कहा कि भारत में युद्ध जैसे हालात होने पर ईंधन सहित खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है इसलिए सरकार को समय रहते इसके लिए खुद भी तैयार रहने और जातकों भी तैयार करने को आवश्यकता है। संसद कुंअर ने इसे लेकर सरकार की तरफ से की जा रही तैयारियों की जानकारी सदन में देने की मांग की है।

सत्तारूढ़ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (यूएमएल) की सांसद सरस्वती सुब्बा ने कहा कि भारत के साथ खुली सीमा होने और तीन तरफ से भारत के साथ जुड़े होने के कारण भारत-पाकिस्तान युद्ध का सुरक्षा दृष्टिकोण से भी असर पड़ने के कारण इस तरफ हमारा भी ध्यान जाना चाहिए। सुब्बा ने ओली सरकार से संसद में वर्तमान हालात पर विशेष चर्चा की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास