चीन ने अपने नागरिकों को नेपाल-भारत सीमावर्ती क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी
काठमांडू, 09 मई (हि.स.)। चीन ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक वीचैट चैनल पर ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों से नेपाल-भारत सीमावर्ती क्षेत्रों से बचने और अनजाने में भारत में प्रवेश नहीं करने का आग्रह किया है। नेपाल स्थित चीनी दूतावास ने सीमा
चीन का झंडा


काठमांडू, 09 मई (हि.स.)। चीन ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक वीचैट चैनल पर ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए अपने नागरिकों से नेपाल-भारत सीमावर्ती क्षेत्रों से बचने और अनजाने में भारत में प्रवेश नहीं करने का आग्रह किया है। नेपाल स्थित चीनी दूतावास ने सीमा की बढ़ती निगरानी को देखते हुए अपने नागरिकों को यह सलाह दी है।

नेपाल और भारत के बीच पारस्परिक वीजा-मुक्त नीति है, जो दोनों देशों के नागरिकों को स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की अनुमति देती है, लेकिन चीनी नागरिकों सहित तीसरे देश के नागरिकों को नेपाल के माध्यम से भारत में प्रवेश करने के लिए वीजा में छूट नहीं है। चीनी दूतावास ने कहा है कि नेपाल में चीनी नागरिकों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और स्थानीय गाइडों का आंख मूंदकर पालन करने से बचना चाहिए। दूतावास ने ट्रैवल एडवाइजरी में अपने नागरिकों को वैध भारतीय वीजा के बिना भारत में प्रवेश नहीं करने के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। नेपाल के बीरगंज से होते हुए रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाली एक महिला सहित चार चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है।

दूतावास ने चीनी नागरिकों को सलाह दी है कि वे पहले से ही भारतीय वीजा प्राप्त करें और सड़क मार्ग के बदले विमानों से भारत में प्रवेश करें। यदि नेपाल से भारत की यात्रा आवश्यक है, तो भारतीय अप्रवासन चौकी पर वीजा सत्यापन करें। यह भी सलाह दी गई है कि नेपाल और भारत के प्रवेश और निकास नियमों का सख्ती से पालन करें और अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए भारतीय सीमा क्षेत्रों, वाहनों आदि की तस्वीरें लेने से बचें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास