Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 22 अप्रैल (हि.स.)। न्यू जर्सी के पूर्व सीनेटर बॉब मेनेंडेज की पत्नी नादिन मेनेंडेज भी संघीय रिश्वतखोरी की दोषी पाई गई हैं। जूरी ने उनके पति की तरह उन्हें भी इसी तरह के अपराधों में दोषी ठहराया है। संघीय वकीलों ने तर्क दिया कि दोनों अपराध में भागीदार रहे हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक उपकार करने के बदले नकदी, सोने की छड़ें और एक लक्जरी कार स्वीकार की।
एबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि नादिन मेनेंडेज अपने पति की योजना में शामिल थीं। जूरी ने शुक्रवार दोपहर को विचार-विमर्श शुरू किया और सोमवार दोपहर अपना फैसला सुनाया। नादिन मेनेंडेज को जून में सजा सुनाई जाएगी। जून में ही उनके पति बॉब को 11 साल की सजा काटने के लिए जेल जाना होगा। नादिन मेनेंडेज ने रिश्वतखोरी की साजिश, ईमानदार सेवाओं के लिए धोखाधड़ी की साजिश और आधिकारिक अधिकार के नाम पर जबरन वसूली की साजिश समेत 15 आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। इनमें से कई आरोपों में अधिकतम 20 साल की जेल की सजा हो सकती है।
बॉब मेनेंडेज को पिछले साल संघीय भ्रष्टाचार के मुकदमे में सभी 16 मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जनवरी में 11 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इसी के साथ वह विदेशी एजेंट के रूप में काम करने के लिए दोषी पाए जाने वाले कांग्रेस के पहले मौजूदा सदस्य बन गए। जूरी ने उन्हें न्यू जर्सी के तीन व्यवसायियों से सैकड़ों हजार डॉलर की रिश्वत लेने का दोषी पाया। इसमें सोना, नकदी, मर्सिडीज-बेंज कन्वर्टिबल कार, नादिन मेनेंडेज के घर के लिए भुगतान और अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया है।
इस फैसले के बाद कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी मैथ्यू पोडोल्स्की ने बयान में कहा कि नादिन मेनेंडेज और सीनेटर मेनेंडेज अपराध में बराबर के भागीदार थे। पांच वर्षों की अवधि में नादिन मेनेंडेज ने सभी प्रकार की रिश्वत स्वीकार की। संघीय अभियोजकों के अनुसार, 2018 में नादिन मेनेंडेज ने मिस्र के खुफिया और सैन्य अधिकारियों को तत्कालीन सीनेटर बॉब मेनेंडेज से मिलवाया था। उन्होंने मिस्र को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पति के कार्यों के बदले में रिश्वत स्वीकार की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद