Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 21 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल की शिक्षा मंत्री विद्या भट्टराई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
शिक्षा मंत्री भट्टराई ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि शिक्षकों की देशव्यापी हड़ताल को खत्म नहीं करा पाने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। नेपाल में पिछले 20 दिनों से देशव्यापी रूप से शिक्षक हड़ताल पर हैं और लगातार काठमांडू में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बीच उनकी मांगों पर आज ही कैबिनेट की बैठक से कोई अहम फैसला होने की उम्मीद है, लेकिन कैबिनेट बैठक शुरू होने से ठीक पहले मंत्री भट्टराई का इस्तीफा आया है।
नेपाल शिक्षक संघ के नेतृत्व में देश भर के शिक्षक 2 अप्रैल से काठमांडू में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद से शिक्षा विधेयक को पारित करने के दबाव स्वरूप नेपाल शिक्षक महासंघ के आह्वान पर स्कूलों को बंद करके शिक्षकों का धरना प्रदर्शन हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास