Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत रविवार देर रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
शिकोहाबाद के मौहल्ला विजेंद्र कालोनी निवासी जितेंद्र ने अपनी पुत्री तनू की शादी 23 फरवरी 2023 को शम्भूनगर निवासी दीपेश पुत्र यशपाल के साथ की थी। इस दौरान विवाहिता के एक बेटी समायरा का जन्म हुआ। रविवार देर रात पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने अपने कमरे में लगे पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। जब ससुरालियों ने विवाहिता को फंदे पर लटके देखा तो परिवार के लोग घर छोड़कर भाग गए।
सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज न देने के कारण हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया है। घटना से परिजन रोने बिलखने लगे। पीड़ित पिता का कहना है कि शादी में 25 लाख रुपए खर्च किए थे। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला के आत्महत्या के मामले में पति, ससुर, सास शीला देवी, देवर ऋषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़