Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की। ये इंटर्नशिप कुलपति इंटर्नशिप योजना के तहत किया जा रहा है। 30 अप्रैल तक इच्छुक छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं।
ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या dsw.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के अनुसार ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
ये इंटर्नशिप दो महीने (जून-जुलाई ) तक की होगी। इसमें हर महीने 11,025 तक रुपये का वेतन दिया जाएगा।
इसमें अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं हैं। जो छात्र पहले वीसीआईएस (समर/पार्ट-टाइम) इंटर्नशिप कर चुके हैं। वे भी इस बार आवेदन नहीं कर सकते।
ये वीसीआईएस शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में शुरू की गई एक पहल है, जो दो इंटर्नशिप प्रारूप प्रदान करती है: छुट्टियों की अवधि के दौरान दो महीने की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और शैक्षणिक सत्र के साथ छह महीने की अंशकालिक इंटर्नशिप आयोजित की जाती है। दोनों प्रारूप वास्तविक समय के प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों के कठिन और नरम प्रशासनिक कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह द्वारा शुरू की गई इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय प्रणाली के भीतर विभिन्न क्षेत्रों के कामकाज में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में मदद करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी