जमीन विवाद के चलते चली गोली, आठ लोग घायल
इटानगर, 27 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिला के नेओमी गांव में दो परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आज ऑल न्यीशी स्टूडेंट्स यूनियन (अनसू) ने हस्तक्षेप किया है। अनसू ने दोनों परिवार के सदस
जमीन विवाद के चलते चली गोली, आठ लोग घायल


इटानगर, 27 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिला के नेओमी गांव में दो परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आज ऑल न्यीशी स्टूडेंट्स यूनियन (अनसू) ने हस्तक्षेप किया है। अनसू ने दोनों परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से अपील की है कि वे मामले में शांति बनाए रखें।

अनसू ने कहा है कि मंगनिया और गिबा गांवों के लोगों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद से पैदा हुई घटना ने हमारे सामूहिक समाज में अशांति पैदा कर रही है। इसके मद्देनजर अनसू ने सभी हितधारक राजनीतिक दलों, समुदाय के बुजुर्गों, युवा नेताओं, नागरिक समाज संगठनों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से आग्रह किया कि मामले को सभी मिलकर सुलझाएं।

सूत्रों के अनुसार यह घटना बुधवार की सुबह मंगनिया और गिबा गांवों के दो परिवारों के बीच संघर्ष हुआ। जिसमें आठ लोग घायल हुए। जिनमें से छह को गोली लगी है, जबकि दो व्यक्ति स्थानीय दाव या अन्य धारदार हथियार के हमले में घायल हुए हैं।

सभी घायलों को चिकित्सा के लिए गंगटे हेलीपैड से राजधानी क्षेत्र नाहरलागुन ले जाया गया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

क्रा दादी जिला पुलिस ने घटना की पुष्टि की और कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ताली सर्कल के प्रभावित गांवों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी