अपहरण और मारपीट के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
इटानगर, 26 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी पुलिस ने आज बताया है कि अरुणाचल प्रदेश सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के एक सलाहकार का अपहरण करने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह
अपहरण और मारपीट के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार


इटानगर, 26 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी पुलिस ने आज बताया है कि अरुणाचल प्रदेश सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के एक सलाहकार का अपहरण

करने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह

घटना गत 22 मार्च की रात करीब 12.30 बजे हुई, जब पीड़ित इटानगर के सचिवालय

से ए-सेक्टर इटानगर में अपने किराए के घर लौट रहा था, उसका जीरो प्वाइंट के पास एक

गाड़ी से दो लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया था। आरोपित की पहचान कामले जिले के स्थायी निवासी

बिकू शि (30) और

मिली नोबिन (32) के

रूप में की गयी है। दोनों आरोपितों के साथ गाड़ी में उनकी एक महिला साथी भी थी।

आरोपितों ने पीड़ित का जबरन अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और उसके साथ गाली-गलौज की।

उन्होंने उसके सामान की तलाशी ली, पैसे ऐंठने की कोशिश की और उसकी सभी पहचान और वित्तीय

दस्तावेजों की जांच की। जब पैसा नहीं मिला तो उन्होंने पीड़ित का मोबाइल फोन छीन

लिया और बाद में उसे इनगर से लगभग 15 किमी दूर टिग्डो चेक गेट के पास चलती गाड़ी

से बाहर फेंक दिया। साथ ही आरोपितों ने पीड़ित का फोन भी फेंक दिया था।

शिकायत पर

तुरंत कार्रवाई करते हुए इटानगर पुलिस ने दोनो पुरुष आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया

है और पीड़ित का मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।

महिला आरोपित को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है।

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी