सेवा आप के द्वार शिविर का आयोजन
इटानगर, 18 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिला प्रशासन ने पुशी बांगो क्षेत्र के बागरा सर्कल के अंतर्गत अंगू सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में सेवा आप के द्वार (एसएडी) शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर वेस्ट सियांग जिला उपायुक्त मामू हाग
सेवा आप के द्वार शिविर का आयोजन


इटानगर, 18 मार्च (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिला प्रशासन ने पुशी बांगो क्षेत्र के बागरा सर्कल के अंतर्गत अंगू सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में सेवा आप के द्वार (एसएडी) शिविर का आयोजन किया।

इस अवसर पर वेस्ट सियांग जिला उपायुक्त मामू हागे ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर शिविर का उद्घाटन किया।

मामू हागे ने पांचायत नेताओं, गांवबूढ़ा और जनता से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने और योजनाओं का लाभ उठाने के तरीके के बारे में बताया।उन्होंने जनता से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की भी अपील की। उन्होंने विभागाध्यक्षों को प्रत्येक योजना का विवरण पीआरआई नेताओं को देने के लिए कहा। उन्होंने समाज में नशीली दवाओं के खतरों को भी हतोत्साहित किया। युवाओं को अपनी आजीविका के लिए जागरूक होना चाहिए और युवाओं को पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में शामिल होना चाहिए।

उपायुक्त ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सीओ जुमी एटे और पीआरआई सदस्यों की सराहना की। शिविर से 300 से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हुए।

शिविर के दौरान उपायुक्त ने गांवों को सुंदर बनाएं विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी