Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनौल, 22 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने शनिवार को जिला महेंद्रगढ़ के गांव नीरपुर राजपूत के सरपंच रतनपाल सिंह चौहान को पंचकूला के ताऊ देवलाल स्टेडियम में बेस्ट सरपंच के अवार्ड से सम्मानित किया। इस श्रेणी में पूरे हरियाणा के तीन सरपंचों को चुना गया है।
सरपंच की इस उपलब्धि पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बधाई दी तथा जिला के अन्य गांव के सरपंचों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। इस गांव को नशा मुक्त हरियाणा के तहत नशा मुक्त गांव घोषित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि अगर इच्छा शक्ति मन में हो तो कोई भी कार्य किया जा सकता है। आसपास के सभी सरपंचों को इस गांव में आकर विकास कार्यों को देखना चाहिए। यह गांव अन्य गांव के लिए रोल मॉडल का कार्य कर सकता है।
उन्होंने बताया कि गांव के सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच क्रिकेट मैच भी होता रहा है। सरपंच रतनपाल सिंह चौहान ने गांव में जल बचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। गांव के घरों से निकलने वाले बरसाती पानी व गंदे पानी के लिए अलग-अलग तालाब खुदवाया गया है ताकि पानी की बर्बादी रोकी जा सके और भूमिगत जल को रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने बताया कि गांव में समय-समय पर जल बचाने के लिए प्रेरणा शिविरों का आयोजन भी होता रहा है। इसके अलावा जगह-जगह साफ-सफाई करवाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी किया। वहीं सीएसआर के माध्यम से गांव में लगभग एक करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला