Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत शिप्रापथ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 10 किलो 450 ग्राम गांजा सहित एक बाइक बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने शिप्रापथ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले आरोपी बालाराम मंहता एवं मंटू सरकार निवासी मूलतः कोनामाली कूच (बिहार ) हाल वैशाली नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ 10 किलो 450 ग्राम गांजा सहित एक बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश