Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली महारैली में राजस्थान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल आज शाम पांच बजे वॉर रूम जयपुर पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राजस्थान से एआईसीसी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव व मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रैली को सफल बनाने के लिए की गई तैयारियों की तथा प्रदेशभर से रैली में भाग लेने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से जाने वाले कांग्रेसजनों की सूची, वाहनों की संख्या रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं वाहन प्रभारी के फोन नम्बर सहित एआईसीसी संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल को सौंपेंगे। साथ ही राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस द्वारा एसआईआर अभियान में किए गए कार्यों तथा वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप