प्रधानमंत्री निषाद राज बोट योजना के तहत 112 लाभार्थियों को दी जाएगी सब्सिडी
प्रयागराज, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत प्रयागराज के 112 लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को मत्स्य विभाग प्रयागराज जिला प्रभारी अधिकारी विजय प्रकाश शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि केन्
प्रधानमंत्री निषाद राज बोट सब्सिडी योजना का प्रतीकात्मक छाया चित्र


प्रयागराज, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत प्रयागराज के 112 लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को मत्स्य विभाग प्रयागराज जिला प्रभारी अधिकारी विजय प्रकाश शुक्ला ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा मछुआरा समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से नाव उपलब्ध करा रही है। सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी को 40 प्रतिशत अनुदान धनराशि लाभार्थियों के खाते सब्सिडी के माध्यम से दें रही है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 93 लाभार्थियों का चयन किया गया था। जबकि इस वित्तीय वर्ष में 19 लाभार्थियों का चयन किया गया है। सरकार सब्सिडी की धनराशि नाव बनवाने के बाद लाभार्थियों के खाते देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल