भांजे ने मां के अंतिम संस्कार में आ रहे मामा की कर दी हत्या, आरोपित गिरफ्तार
हंसिया के वार से मारे गए मृतक मोतीराम का फ़ाइल फ़ोटो।


हत्यारोपी सोमपाल पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ करती देवरनियां पुलिस।


घटना स्थल पर जांच करती पुलिस, मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़।


मामा ने भांजे काे बताया था बहन की माैत का जिम्मेदार

बरेली, 2 नवंबर (हि.स.) । देवरनियां क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। बहन के अंतिम संस्कार में आ रहे मामा की रास्ते में ही उसके भांजे ने हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

देवरनियां थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहाबाद निवासी कड़े राम ने बताया कि उनकी बहन सुशीला देवी कुछ समय से उनके घर रह रही थीं। उनका बेटा सोमपाल नशे का आदी था। 26 अक्टूबर को उसने नशे की हालत में अपनी बाइक में आग लगा दी थी। आग बुझाने के प्रयास में सुशीला देवी गंभीर रूप से झुलस गई थीं और शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बहन के अंतिम दर्शन के लिए कड़े राम और उनके भाई मोतीराम उसी प्लॉट की ओर जा रहे थे, जहां शव रखा गया था। रास्ते में भांजा सोमपाल मिल गया। इस दौरान कहासुनी के बाद मोतीराम ने उसे डंडा मार दिया। गुस्से में आए सोमपाल ने हंसिया से मामा पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार