विश्वासघात एवं धोखाधड़ी मामले का आरोपित गिरफ्तार
विश्वासघात एवं धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र


प्रयागराज,02 नवम्बर(हि.स.)। विश्वासघात एवं धोखाधड़ी मामले में वांछित चल रहे आरोपित को नवाबगंज थाने की पुलिस टीम रविवार को पवनाह गांव के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद विधिक कार्रवाई की। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नवाबगंज थाना क्षेत्र के पवनाह गांव​ निवासी राजू प्रसाद मौर्य पुत्र राधेश्याम है। इसके खिलाफ नवाबगंज थाने में वर्ष 2022 में 406 भारतीय दण्ड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रयागराज जनपद न्यायालय के एसीजेएम कक्ष संख्या—7 ने इसके खिलाफ न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन राजू प्रसाद मौर्य न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। जिससे न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया कि उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। जिसके क्रम में यह कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल