ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरियां करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान बरामद
H


इटावा, 02 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में आरपीएफ और जीआरपी ने रविवार काे संयुक्त रूप से ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बदमाशाें की पहचान कानपुर देहात के डेरापुर निवासी आकाश चौरसिया, कंचाैसी निवासी शालु और औरैया का रहने वाला विपिन उर्फ करिया सहायल के रूप में हुई है। गिरफ्तार चोरों के पास से दो लाख पचास हजार रुपये कीमत के जेवर्, लेडीज पर्स, ट्रॉली बैग, पांच हाथ घड़ी और छह मोबाइल फोन बरामद हुए है। अभियुक्ताें ने स्वीकारा कि ट्रेनाें में चाेरी करते हैं। पूर्व में भी ट्रेनों से चोरियां और अन्य अपराध करने के मामलों में जेल जा चुके हैं।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि आराेपिताें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके साथ शामिल अन्य लाेगाें की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई हैं।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह