Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने रविवार को बस्तर जिले के कयाकिंग खेल के खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस खिलाड़ियों ने हाल ही तेलंगाना राज्य में हुए ट्राइबल इंडियन नेशनल कयाकिंग और कनोयिंग खेल प्रतिस्पर्धा में ब्रांच मेडल हासिल किए थे।
इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर व खेल अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के हुसैन सागर झील में दो दिन तक चले पहले राष्ट्रीय आदिवासी कायाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन किया। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी की महिला और पुरुष स्पर्धाओं में राज्य के खिलाड़ियों ने कुल 18 पदक अपने नाम किए। इन 18 में से 16 मेडल बस्तर के खिलाड़ियों ने जीते। पूरे प्रदेश से 14 खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था। बस्तर में साल 2021 से कायाकिंग एंड कैनोइंग की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। कम समय में ही खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। चैंपियनशिप के कुछ समय पहले ही फंड की कमी के चलते खिलाड़ियों की ट्रेनिंग तक रोकनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे