Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




बरेली, 2 नवंबर (हि.स.) । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईवीआरआई) इज्जतनगर के कीड़ा प्रांगण में रविवार को एक भव्य डॉग शो का आयोजन हुआ। यह आयोजन आईवीआरआई और रुहेलखण्ड कैनल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें करीब 40 नस्लों के 140 श्वानों ने हिस्सा लिया। आकर्षक और प्रशिक्षित श्वानों की अदा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईवीआरआई की संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी ने किया। उन्होंने श्वानों के प्रजनन, संरक्षण और संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। प्रतियोगिता परिणामों की जानकारी देते हुए डॉ. अभिजीत पावड़े ने बताया कि 43वें डॉग शो में देहरादून का डाबरमैन प्रथम, वहीं 44वें डॉग शो में देहरादून का लैब्राडोर प्रथम रहा।
दिल्ली का पामरेनियन और माल्टीज भी आकर्षण का केंद्र बने। बेस्ट पप्पी का खिताब दिल्ली के लैब्राडोर को मिला जबकि रिजर्व बेस्ट पप्पी लखनऊ के फॉक्स टेरियर ने जीता। आयोजन के सफल संचालन में संस्थान निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, महापौर डॉ. उमेश गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार