रायपुर : राज्योत्सव में लोग नाड़ी वैद्य से ले रहे प्राकृतिक उपचार की सलाह
नाड़ी वैद्य दशरथ नेताम नाड़ी परीक्षण करते हुए


रायपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। राज्योत्सव में धमतरी जिले के नगरी तहसील से आए नाड़ी वैद्य दशरथ नेताम से लोग नाड़ी परीक्षण कराकर आयुर्वेदिक उपचार एवं प्राकृतिक उपचार की सलाह एवं औषधि प्राप्त कर रहे हैं।

नाड़ी वैद्य दशरथ नेताम ने बताया कि, वे विभिन्न तरह के 150 गंभीर बीमारियों जैसे लकवा, बाँझपन, ब्लड शुगर, साइटिका, बवासीर, गंजापन आदि का जड़ी बूटी से इलाज करते हैं। नेताम ने यह उपचार का तरीका एवं जड़ी बूटियों की पहचान अपने पूर्वजों से सीखी है। जड़ी बूटियों से इलाज उनका परंपरागत पेशा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक तरीके से जड़ी बूटियों के इलाज से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, इसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर