बरेली में आईएमएपीएल सीजन-7 की खिलाड़ियों की हुई नीलामी, महिला वर्ग में डॉ. ममता भट्ट रहीं सबसे महंगी खिलाड़ी
आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव (बीच में) नीलामी समारोह के दौरान महिला खिलाड़ी डॉ. ममता भट्ट के चयन के समय उत्साहित मुद्रा में। साथ में सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल और कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी।


आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव (बीच में) नीलामी समारोह के दौरान महिला खिलाड़ी डॉ. ममता भट्ट के चयन के समय उत्साहित मुद्रा में। साथ में सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल और कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी।


आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव (बीच में) नीलामी समारोह के दौरान महिला खिलाड़ी डॉ. ममता भट्ट के चयन के समय उत्साहित मुद्रा में। साथ में सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल और कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी।


बरेली, 2 नवंबर (हि.स.) । भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) बरेली शाखा द्वारा आईएमए प्रीमियर लीग (IMAPL) के सातवें सीजन की नीलामी समारोह का आयोजन रविवार को आईएमए भवन, सिविल लाइंस में किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों व उनके परिवारों ने उत्साह, खेल भावना और सौहार्द की शानदार मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का संचालन आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव, सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी और पीआरओ डॉ. कामेन्द्र सिंह ने किया। खेल समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल, आईएमएपीएल अध्यक्ष डॉ. आर.पी. सिंह, सचिव डॉ. अंकित गुप्ता और समन्वयक डॉ. अंकित अग्रवाल सहित कई चिकित्सकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस बार लीग में 16 फैमिली टीम, 4 महिला टीम और 2 बच्चों की टीमें हिस्सा लेंगी। नीलामी में महिला वर्ग में डॉ. ममता भट्ट सबसे ऊंची बोली में खरीदी गईं, जबकि बच्चों की श्रेणी में दिव्यम को सबसे अधिक मूल्य मिला। आईएमएपीएल का मुख्य टूर्नामेंट 6 और 7 दिसंबर को आयोजित होगा।

अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस लीग का उद्देश्य चिकित्सकों में फिटनेस, खेल भावना और आपसी एकजुटता को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार