Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के जमखुरी गांव में रविवार को दो दिवसीय मेले में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य दिवाली का आयोजन किया गया, जिसमें बांदा, मंगरोठ, जरिया, जरिया सेकेंड, जमखुरी, महोबा, मंगरोठ सेकेंड, जरिया थर्ड ने प्रतिभाग किया। इसमें दूर दराज से बांदा आई लड़कियों ने दिवाली नृत्य में समां बांध दिया।
लड़कियों ने लाठी डंडों से अपने कर्तव्य दिखाकर दर्शकों को दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। वहीं महोबा से आई टीम ने दिवाली नृत्य की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। जमखुरी की टीम ने लठ मार दिवाली दिखा लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। जरिया टीम ने मनमोहक कर्तव्य दिखाए। मंगरोठ की टीम ने प्रतियोगिता को और रंगारंग कर दिया। बांदा से आई दिवाली टीम को विजेता घोषित कर सभी खिलाड़ियों 11 हजार रूपये देकर सम्मनित किया गया। वहीं रात को रामलीला मंडल गहरौली ने धनुष यज्ञ का मंचन किया।------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा