नारायणपुर के डॉक्टरों की टीम ने सर्पदंश से पीड़ित नाबालिग की बचाई जान
नारायणपुर के डॉक्टरों की टीम ने सर्पदंश से पीड़ित नाबालिग की बचाई जान


नारायणपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले में 17 साल के नाबालिग को सांप ने डस लिया था, ज‍िसे 3 दिनों तक आईसीयू में भर्ती रखना पड़ा। डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचा ली। अब स्थिति ठीक है। आज रविवार काे उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बड़ेजम्हरी गांव निवासी 17 साल का नाबालिग 3 दिन पहले अपने घर के पास खड़ा हुआ था। इसी बीच सुबह करीब साढ़े 7 के बीच अचानक एक सांप ने उसे काट लिया। जिसके बाद वह जोर से चीखा। परिजन घर से बाहर निकले। उसे करीब 11 बजे नारायणपुर के जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। अस्पताल लाते समय नाबालिग पूरी तरह से बेसुध हो चुका था। वहीं मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। उसकी सांस फूल रही थी। इसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत आईसीयू में भर्ती किया। 3 दिनों तक बच्चा आईसीयू में भर्ती रहा। जिसके बाद अब इसकी स्थिति खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की माने तो उसकी हालत में सुधार हो चुका है। उसे आज रव‍िवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि, यदि उसे अस्पताल लाने में और ओर देर हो जाता तो हो सकता था इसकी जिंदगी नहीं बचती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे