सिंधी समाज तीन नवंबर काे निकालेगी आक्रोश रैली, बंद रहेंगे प्रतिष्ठान
सिंधी समाज 3 नवंबर काे निकालेगी आक्रोश रैली,


जगदलपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। सिंधी समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज रव‍िवार को आहूत की गई, जिसमें हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल एवं सिंधी समाज पर टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के ऊपर कोई कड़ी कार्रवाई न होने के विरोध में एवं देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में प्रदर्शन एवं आक्रोश रैली करने का निर्णय लिया गया। लिए गये निर्णय के अनुसार 3 नवंबर दिन सोमवार को सुबह 9 से स्टेट बैंक चौक में प्रदर्शन किया जाएगा एवं वहां से कलेक्टर ऑफिस तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी। प्रदर्शन में समाज के सभी पदाधिकारी सभी सदस्य एवं महिलाएं भी सम्मिलित होंगी एवं समाज और सामाजिक संघठनों को भी इस प्रदर्शन मे शामिल होने का आह्वान किया जाएगा। तीन नवंबर दिन सोमवार को 2 बजे तक सिंधी समाज जगदलपुर की सभी प्रतिष्ठाने बंद रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे