मिक्सर और 16 शटरिंग प्लेटें चोरी, केस दर्ज
मिक्सर और 16 शटरिंग प्लेटें चोरी, केस दर्ज


शिमला, 02 नवंबर (हि.स.)। जिला शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत सेरी गांव में चोरी का एक मामला सामने आया है।

ग्राम सेरी निवासी कृष्ण लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 अक्तूबर को कुछ अज्ञात व्यक्ति उसके गांव चलहोग से उसका मिक्सर और 16 शटरिंग प्लेटें चोरी कर ले गए।

घटना का पता चलने पर कृष्ण लाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(3) के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि चोरी में शामिल अज्ञात व्यक्तियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को इस चोरी से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा