जंगलराज नहीं, विकास और कानून का राज कायम है, नौतन में बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
जंगलराज नहीं, विकास और कानून का राज कायम है, नौतन में बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य


बेतिया, 2 नवंबर (हि.स.)। रविवार को नौतन के श्रीराम खेल मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक समय था जब बिहार जंगलराज के खौफ से भयभीत रहता था। लेकिन आज राज्य में विकास और कानून का राज कायम है।

उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी न होने पाए, इसके लिए सतर्क रहना जरूरी है। यह चुनावी सभा एनडीए प्रत्याशी नारायण प्रसाद के समर्थन में आयोजित की गई थी।

सभा की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद कुशवाहा ने की, जबकि संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकलाल श्रीवास्तव ने किया।केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश और राज्य की जनता को अपने परिवार की तरह समझकर विकास कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं लागू की हैं और आम लोगों को सुशासन का लाभ मिल रहा है. सभा को केंद्रीय मंत्री तोमर, सांसद सतीश चंद्र दूबे, सांसद कमलेश पासवान, मनोज कुशवाहा, वृजेश कुशवाहा, भाजपा नेता दीपक मिश्रा, शैलेंद्र कुशवाहा, सुमीत सिंह, मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद, छोटे लाल कुशवाहा, अवधकिशोर सिंह, सुरेश चौधरी, जदयू अध्यक्ष अरुण कुशवाहा, पप्पू सिंह और चंद्रमाम सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक