Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गोपालगंज, 2 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के चार प्रमुख प्रत्याशियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए एक स्पेशल विजिलेंस टीम गठित की गई है।
इन प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार, सभा-संपर्क और मूवमेंट के हर चरण पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।डीएम ने बताया कि विशेष निगरानी में आने वाले चार प्रत्याशी हैं। जिसमें कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय, कुचायकोट से कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण प्रसाद,बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी प्रेमशंकर यादव,तथा भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी शामिल हैं।
इन चारों प्रत्याशियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए विशेष दल गठित किया गया है ताकि आचार संहिता उल्लंघन की किसी भी संभावना को पहले ही रोका जा सके।
डीएम ने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी के साथ प्रशासन ने एक-एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीडियोग्राफी टीम और एक विशेष वाहन तैनात किया है। यह टीम दिन-रात प्रत्याशी की गतिविधियों पर नजर रखेगी। जहां-जहां ये प्रत्याशी प्रचार या दौरा करेंगे, वहां टीम मौजूद रहेगी।प्रत्येक मूवमेंट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिसे जिला नियंत्रण कक्ष में मॉनिटर किया जाएगा।
अगर किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि, प्रलोभन देने का प्रयास या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आता है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने कहा की प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो। किसी को भी नियमों से छूट नहीं दी जाएगी, चाहे वह किसी भी दल या प्रभाव वाला प्रत्याशी क्यों न हो।
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप जिले में हर प्रत्याशी की वित्तीय गतिविधियों और प्रचार व्यय की भी बारीकी से जांच की जा रही है। व्यय प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
जिले के विभिन्न स्थानों पर फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टेटिक सर्विलांस टीमों की निगरानी के साथ-साथ यह स्पेशल विजिलेंस टीम संवेदनशील प्रत्याशियों पर चौबीसों घंटे नजर रखेगी। प्रशासन ने साफ कहा है कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने, शराब या पैसे का वितरण करने जैसी गतिविधियों की सूचना मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिन चार प्रत्याशियों पर निगरानी रखी जा रही है, उनके खिलाफ अतीत में विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।
डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान जिले में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी या समर्थक चुनाव जीतने के लिए अनुचित हथकंडे अपनाने की कोशिश करता है, तो प्रशासन तुरंत और सख्त कार्रवाई करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra