100% मतदान केंद्र सीएपीएफ के हवाले, प्रत्येक बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी: डीएम
चुनाव


गोपालगंज, 2 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी 100 प्रतिशत मतदान केंद्र सीएपीएफ की सुरक्षा में रहेंगे और प्रत्येक बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा तथा 100 मीटर दायरे में मोबाइल स्विच ऑफ मोड में रखना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने वालों पर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी।

डीएम ने बताया कि 6 नवंबर को मतदान वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। चुनाव में करीब 4000 वाहन तैनात रहेंगे, सभी में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है ताकि हर पोलिंग पार्टी की मूवमेंट पर रहे रियल-टाइम निगरानी। जिले में 82 कंपनियां सीएपीएफ की तैनात हैं, जिनमें से 48 कंपनियां एक माह पूर्व से मौजूद हैं। जिले की सीमाएं चार जिलों व उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लगती हैं। 104 किमी यूपी सीमा पर 25 चेकपोस्ट, सीमावर्ती जिलों के साथ 7 और जिले के भीतर 24 इंटरनल चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra