Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सारण के रिविलगंज में छपरा विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित राजद के उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जब कभी भी राजनीति पर संकट आई है तो बिहार ने देश को दिशा दिखाने का काम किया है। एक बार फिर से संकट है जिसे बिहार की जनता बचाएगी। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे तो युवाओं का पलायन नहीं होगा। बल्कि भाजपा पलायन कर जाएगी।
उन्होंने कहा कि खेसारी जीतेंगे तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगे। महिलाओं को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी और सरकार जीएसटी का उत्सव मना रहीं है। जबकि इसी सरकार ने जीएसटी लगाई थी।
अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने खेसारी लाल यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त