Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण,2 नवंबर (हि.स.)।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा पंचायत स्थित नन्हकार टोला वार्ड नंबर 7 में शनिवार की देर रात्रि में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतका के गर्दन पर निशान देखा गया है। मृतका की पहचान राजमोहन महतो की 22 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार बबीता की शादी 3 मार्च 2025 को कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत में हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों के अनुसार बबीता का शव उसके ससुराल से संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। घटना की सूचना पर कोटवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता इनर महतो ने पुलिस को बताया है कि दहेज में कार के लिए उसके बेटी पर दबाव बनाया जा रहा था और प्रताड़ित भी किया जाता था।
इस दौरान स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी। इस मामले में मृतका के ससुराल पक्ष के 9 लोगों को नामजद किया गया है । घटना के बाबत थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया है कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। घटना के उद्भेदन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार